Tuesday 24 March 2015

AGRI TIPS | NCDEX TIPS | FREE TRAIL IN AGRI

हाजिर बाजार में मामूली उतार चढाव के साथ हो रहा कारोबार हाजिर बाजार में लाल मिर्च की कीमतों में 100 रुपए की बढ़त के साथ हो रहा है कारोबार, गुंटूर मंडी में लाल मिर्च की कीमत 8500-8600 रुपए प्रति क्विंटल जो की बीते कारोबार दिन लाल मिर्च की कीमत 8400-8600 रुपए प्रति क्विंटल रही थी. घरेलू बाजार के मुकाबले विदेशी बाजार में रबड़ की कीमत कम होने से हाजिर मंडियों में आज रबड़ की कीमतों में 1 रुपए की गिरावट देखी जा रही है, हाजिर बाजार में रबड़ की कीमत 122-123 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर है.बीते कारोबारी दिन रबड़ की कीमत कोच्चि मंडी में 122-124 रुपए प्रति किलो पर सोमवार को बंद हुआ था. वही जयपुर हाजिर मंडी में सरसों की कीमतों में 35 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है सरसों उत्पादक प्रदेशो से आवक बढ़ने से सरसों की कीमतों में गिरावट आई है. हाजिर बाजार में आज सरसों की कीमत 3715-3740 रुपए प्रति क्विंटल। जोधपुर के हाजिर मंडी में ग्वार गम की कीमतों में 100 रुपए की उछाल के साथ 8400-8600 रुपए के स्तर पर है, वही ग्वार सीड की कीमतों में 25 रुपए बढ़त देखा जा रहा है,जोधपुर मंडी में ग्वार सीड की कीमत 3725-3750 रुपए प्रति क्विंटल है, बीते कारोबारी दिन ग्वार सीड की कीमत 3700-3725 रुपए प्रति क्विंटल रही थी. इंदौर हाजिर मंडी में रिफाइन सोया तेल की कीमत 630 रुपए प्रति 10 किलो पर कारोबार।घरेलू बाजार में चने का एक्सपोर्ट बढ़ने से हाजिर बाजार में चने की कीमतों पर 25 रुपए की गिरावट आई है, दिल्ली मंडी में चने की कीमत 3600-3625 रुपए प्रति क्विंटल का स्तर बना हुआ है. मेंथा ऑयल की कीमत सोमवार 870-880 रुपए प्रति किलो के मुकाबले आज 2 रुपए फिसल कर 855-860 रुपए प्रति किलो पर हो रहा कारोबार JOIN OUR AGRI TIPS TODAY HURRY UP FILL THE FREE TRAIL FORM

0 comments :

Post a Comment